
Table of Contents
आज के समय मे भारत मे बहुत सारे लोग शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते है। Stock Market मे निवेश के लिए सबसे पहले आपको एक Demat & Trading Account की जरूरत होती है। जिस तरह आपको Bank मे पैसा जमा कराने के लिए एक Bank Account की जरूरत होती है, उसी तरह आपको Share Market मे कोई भी Share खरीदने ओर बेचने के लिए एक Demat & Trading Account की जरूरत होती है। अगर आप पहली बार Demat & Trading Account Open करवा रहे हें तो` आपको इस Artical को पूरा पढ़ना चाहिए। इस Artical मे आपको Step by Step बताया गया है के आप अपना Account कैसे Open करा सकते है। और अगर आप स्टॉक मार्किट को अच्छी तरह सीखना चाहते हो तो इस Link पैर Click करें|
Best Stock Market Books
(1) Learn to Earn by Peter Lynch
(2) The Education of a Value Investor
(3) Investonomy
What is Demat Account – Demat Account क्या होता है? और इसको कहाँ Open करवाए ?
Demat Account उसको कहा जाता है जब भी आप कोई भी शेयर खरीदते है और उसको अपने Portfolio में रखते है तो इसका मतलब है आपने उस शेयर को खरीद कर अपने Demat Account में रख लिया है अब आप उस शेयर जितने दिन तक चाहे अपने पोर्टफोलियो में रख सकते है| और जब आपको उस शेयर को बेचने की जरूरत पड़े तब आप उस शेयर को बेच सकते है
India में केवल 2 कंपनिया ही Demat Account Open करने की Service Provide करती है| (1) CDSL (2) NSDL आप इनमे से जिस कंपनी में चाहे उस कंपनी में अपना Demat Account Open करा सकते है| जब Demat Account और Trading Account को अलग – अलग बताया जाता है तो ज्यादातर लोग Confuse हो जाते है के Demat Account कैसे Open कराए और Trading Account कैसे Open कराए तो इसमें आपको बिलकुल भी Confuse होने की जरूरत नही है| जब आप अपने Trading Account को Open कराते हो तो उसके साथ ही आपका Demat Account Open हो जाता है|
What is Demat and Trading Account | Demat Account Kaise Khole | Best Demat Account In India
What is Trading Account – Trading Account क्या होता है ?
Trading Account उसको कहा जाता है जब भी आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते और बेचते हो तो शेयर की खरीदी बेचीं पर जो Transaction की जाती है वो सब Trading Account के माध्यम से की जाती है| Trading Account में आप अपने शेयर Store नहीं कर सकते Trading Account केवल शेयर को खरीदने और बेचने के काम आता है|
तो ऐसे में लोगों के दिमाग में एक और सवाल होता है की अगर हमारा Broker App डूब जाता है, तो क्या हमारा सारा पैसा डूब जायेगा तो इस सवाल का जवाब है नही, क्योंकि आपने जो शेयर खरीदे है वो आपके Demat Account में है ना की आपके Trading Account में और Demat Account CDSL और NSDL के पास होता है तो ऐसे में आपका Trading Account Close हो जायेगा लेकिन आपका पैसा सेफ रहेगा जब भी आप अपना किसी दूसरे Broker के पास अपना Trading Account Open करवाए तो उसमे अपने Demat Account को Link कर दें इस तरह आपका Demat Account दोबारे से Active हो जायेगा|
Demat Account Opening प्रक्रिया।
Demat Account की सारी प्रक्रिया Online होती है। सबसे पहले आपको किसी भी ऐसे डिस्काउंट ब्रोकर के पास जाना है, जो आपको Demat Account Opening की सुविधा प्रदान करता हो|India में बहुत सरे ऐसे Broker App है जो आपको Demat Account की सुविधा परदान करते है जैसे Angel One , Groww आप इनमे से जिसमे चाहे उसमे अपना Demat & Trading Account Open करा सकते है| लेकिन Demat & Trading Account Open करने से पहले आपको कुच्छ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो निचे बताई गयी है|
- Demat Account Safety
- Account Opening Charge
- AMC (Annual Maintenance Charge)
- Brokerage Charge
- Document
भरोसेमंद ब्रोकर (Demat Account Safety)

India मे ऐसे बहुत सारे Broker App है जो आपको Full Service Provide करते है ओर इनकी Account Opening Fees बहुत जियाद होती है। तो ऐसे मे आपको Discount Broker मे अपना Demat Account Open करवाना चाहिए। इनकी Account Opening Fees बहुत कम होती है जब आप अपना Account Open करवाने जाएं तो सबसे पहले आपको उस Broker App मे खाताधारकों की संखिया देखनी है के उसमे कितने लोगों ने अभी तक अपने Demat Account Open करवाएं है। इससे आपको पता लग जाएगा के लोग इस पर कितना ज्यादा भरोसा करते है ओर मेरा Demat Account Safe है या नहीं । क्योंकि भारत मे ऐसे बहुत से Broker App है जो बहुत जियाद Brokerage Charge करते है ओर लोगों के साथ Fraud करते है। अगर आपको कोई Agent कोई Broker Recommend करता है तो आपको उससे दूर रहना चाहिए। क्योंकि Agent तभी आपको कोई Broker Recommend करता है जब उसको जियाद Commission मिल रहा हो। ऐसे मे आपको बाद मे बड़ा नुकसान हो सकता है।
India के Top 3 Discount Broker App
- Groww
- Angel One
- Zerodha
अकाउंट ओपनिंग चार्ज (Account Opening Charge)
जब आप अपना Demat Account Open करवाते है तो उसमे Demat Account Opening Fees भी लगती है। इसमे Discount Broker App आप से कोई Fees नहीं लेते, लेकिन Full Service Broker App आपसे Account Opening Fees लेते है। Angel One, Groww, ये ऐसे Broker App है जो आपसे कोई Account Opening Fees नहीं लेते
AMC = Annual Maintenance Charge

Annual Maintenance Charge उस Charge को कहा जाता है, जब आप अपना Demat Account Open करवा लेते हो ओर उसमे Share को खरीदते ओर बेचते हो या फिर उसमे अपने Share को Store करके रखते हो तो, उस पर Broker आप से हर Quarter या 1 Year मे कुछ Charge लेता है इसी को Annual Maintenance Charge कहते है।
Angel One = ₹60 + GST Per Quarte
Zerodha = ₹88.50 + GST Per Quarter
Groww = No Amc Charge
ब्रोकर चार्ज (Brokerage Charge)
सभी ब्रोकरेज फर्म निवेशकों से Brokerage Charge लेती है। तो ऐसे मे आपको सभी Broker App को Compare करके देखना चाहिए की कोनसा Broker App सबसे कम Brokerage Charge लेता है। सभी Broker App Delivery पर कम Charge लेते है ओर Intraday Trading पर जियाद Charge लेते है। इनमे सबसे ज्यादा Brokerage Groww App लेता है। Angel One ओर Zerodha दोनों लगभग एक समान Brokerage Charge लेते है।
Broker App | Account Opening Fee | AMC = (Annual Maintenance Charge | Brokerage Charge | |
Equity | Intraday | |||
Groww | ₹0 | ₹0 | 0.1% | 0.1% |
Angel One | ₹0 | ₹240 | ₹0 | 0.03% |
Zerodha | ₹0 | ₹300 | ₹0 | 0.03% |
Important Document
Demat Account Open करते समय आपको कुछ Documents की भी जरूरत होती है।
- Aadhaar Card
- Passport Size Photo
- Pen Card
- Signature Photo
- Address
- Bank Account
जब आप अपना Demat & Trading Account Open कर लेते हो तो वह लगभग 1 सप्ताह के बाद Start हो जाता है। मतलब 1 सप्ताह के बाद आप उसमे Share को खरीद ओर बेच सकते हो।

Thank You For Reading This Blog Post.
What is Demat Account
What Is Demat Acccount
What Is Demat Account
What is Demat Account
What is Demat Account
What is Demat Account
What is Demat Account
What is Demat Account