दोस्तों मे आप सभी का अपने Blog kaifinvestor.com पर स्वागत करता हूँ । इस ब्लॉग पर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी मिलने वाली है जैसे Fundamental Analysis, Technical Analysis, How to start Stock Market. बहुत सारे लोग समझते हैं के स्टॉक मार्केट से पैसा नहीं कमाया जा सकता, ऐसा नहीं अगर आप स्टॉक मार्केट सीख लेते हो तो इससे करोड़ों रुपये कमाए जा सकते है । ओर अगर आप Stock Market Basic से सीखना चाहते हें तो आप हमारे Blog Post पढ़ सकते हैं।
Why Kaifinvestor.com ?
मे इस Blog को इस लिए बना रहा हूँ, कियोंकि मुझे स्टॉक मार्केट मे काम करते काफी समय हो गया है। ओर मुझे इस के बारे मे काफी जानकारी है। मेने बहुत सारे Influencer को देखा है, के वो लोगों को स्टॉक मार्केट सिखाने के बजाए उन्हे गुमराह कर रहे है। ओर लोगों के महनत के पैसे को अपने फायदे के लिए बर्बाद कर रहें है। जियाद Views के चक्कर मे Influencer लोगों को Trading की तरफ धकेल रहे हैं। मेरा मानना है के Trading एक ऐसा Scam है जिसमे करोड़ों लोगों ने अपनी पूरी महनत की Savings गंवाई है । ओर लोग इसको Scam नहीं समझते बल्कि ये एक Scam से भी बढ़कर है। इस लिए मे आप से Request करता हूँ के Please इस Trading के चक्कर से बाहर निकाल जाओ ओर Long – Term Investment की तरफ लोट आओ ।
What You Will Learn In This Blog
- How To Learn Stock Market
- How To Start Stock Market
- What Is a Mutual Fund And How To Invest In It
- Why Stay Away From Trading?
- How To Choose The Best Stock
- How To Survive The Stock Market Scam
About Kaifinvestor.com Authors
Mohammad Kaif
आप kaifinvestor.com ब्लॉग पर आए हो तो आपको ये भी पता होना चाहिए की इस ब्लॉग को किसने लिखा है ताकि आप मुझ से Connect हो सको ओर मेरे बारे मे जान सको। तो चलिए मे आपको अपने बारे मे बात देता हूँ। मेरा नाम Mohammad Kaif है ओर मे Haryana State के Nuh (Mewat) District से Belong करता हूँ। Current मे मेरी Gurugram University से Graduation चल रही है। ओर मे एक Blogger, YouTuber ओर Investor हूँ ओर स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करता हूँ। मे पिछले 4 सालों से स्टॉक मार्केट में काम कर रहा हूँ ओर मैंने स्टॉक मार्केट के बारे मे बहुत कुछ सीख लिया है। मे चाहता हूँ जो कुछ मैंने स्टॉक मार्केट मे सीखा है उसको मे ओर लोगों को सिखाओं जिससे वो भी अपनी Life मे एक अच्छी Wealth Create कर सकें।