Stock Market कैसे शुरू करें – Stock Market Basics

आज के समय मे लोग अपने पैसे को Bank Account मे रखने के बजाए उस पैसे को Share Market मे Invest करके उसे Grow करना चाहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग Stock Market का नाम सुनकर Confuse हो जाते हैं। या उनको Stock Market का नाम सुनकर डर लगने लगता है। अगर आप के साथ भी ऐसा ही होता है तो इस Blog Post को पढ़ने के बाद आप के सारे डाउट खतम हो जाएंगे। क्योंकि इस Blog मे मेने Stock Market Basics को Full Detail मे बताया है। America जैसे देशों मे लगभग 60% – 65% लोग Stock Market मे निवेश करते है ओर वहीं पर India की बात करें तो लगभग 5% – 6% लोग ही Stock Market मे निवेश करते है। अभी भी हमारे पास मोका है के हम Stock Market से अछि Wealth Create कर सकें। जैसे – जैसे Stock Market मे लोगों की संखिया बढ़ेगी वेसे ही Share Market उपर जाएगा। अगर Share Market उपर जाएगा तो हमारा पैसा भी बढ़ेगा.

Best Stock Market Book – Stock Market Basics

RICH DAD POOR DAD ENGLISH

RICH DAD POOR DAD HINDI

LEARN TO EARN BY PETER LYNCH ENGLISH

INVESTONOMY ENGLISH

INVESTONOMY HINDI

Stock Market क्या होता है। (What is Stock Market)

Share Bazaar एक सब्जी मंडी की तरह है। जिस तरह आप सब्जी मंडी मे जाकर जो सब्जी चाहें वो सब्जी खरीद सकते है। इसी तरह Share bazaar मे आप जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है उस कंपनी का शेयर खरीद सकते है। बस आप के पास उस शेयर को खरीदने के लिए पैसे होने चाहिए।

कंपनियां Share Market मे List क्यों होती है?

मान लेते है के आपको कोई Busness शुरू करना है ओर आपको 10 लाख रुपए की जरूरत है तो 10 लाख रुपए आपकी अपनी Saving भी अपने पास हो सकती है। या आप अपने किसी Relative से उधार ले सकते है। अगर आप Bank से Loan लोगे तो Bank 2 महीने या 3 महीने बाद अपनी किस्त लेना शुरू कर देगी ओर किसी Busness को कई बार Profitable बनाने मे कई साल का समय लग जाता है, तो ऐसे मे आप Bank से Loan नहीं ले सकते। मान लेते है आपने अपना Busness शुरू कर दिया। अब आपका Busness काफी अच्छा चल रहा है ओर अब आप अपने Busness को ओर बढ़ाना चाहते हैं। तो ऐसे मे आपको जरूरत पड़ती है 1000 करोड़ रुपए की अब आपको 1000 करोड़ रुपए ना तो कोई Bank Loan देगा ओर ना ही अपके किसी Relative के पास इतने पैसे हैं। तो ऐसे मे आता है Share Market इसमे कंपनिया क्या करती है के अपना एक Prospect Lounch करती हैं। जिसमे कंपनी बताती है के कंपनी क्या काम करती है ओर कंपनी का Future कैसा है। इसके बाद कंपनी अपना IPO Lounch करती है। ओर अपने Share का Price ते करती है। उसके बाद लोग उस कंपनी का Share खरीदते हैं ओर कंपनी को पैसा देते है। Investor का इसमे फायदा ये होता है के वो Share Market के माध्यम से अपने मन पसंद Busness मे पैसा लगा सकता है। ये सभी बातें Stock Market Basics के Under मे है।

Share से पैसा कैसे कमाते हैं?

जिन लोगों का Stock Market Basics मजबूत नहीं होता उन लोगों के दिमाग मे ये Questions  बहुत आता है के Share से पैसा कैसा कमाया जाता है। तो जब भी आप कोई Share खरीदते है तो इसका मतलब है की आप उस कंपनी मे अपनी हिस्सेदारी खरीद रहे है। जिस कंपनी का Share आपने खरीदा है अगर वो कंपनी अच्छा करती है मतलब उस कंपनी की Sales बढ़ती है ओर कंपनी का Profit बढ़ता है। तो उस कंपनी के Share को लोग ज्यादा खरीदेंगे ओर उस Share का Price बढ़ेगा अगर Share का Price बढ़ेगा तो आपको Profit होगा। बहुत सारी कंपनी अपने Profit मे से कुच्छ पैसा Dividend के माध्यम से अपने Share Holders को बांटती हैं।

Demat & Trading Account कहाँ Open कराएं?

Best Demat Account in india

Demat Account: उसको कहा जाता है जब भी आप किसी Share को खरीद कर अपने Portfolio मे रखते हैं तो आप उस Share को अपने Demat Account मे रख रहे है।  

Trading Account: उसको कहा जाता है जब भी आप किसी भी Share को खरीदते ओर बेचते हो तो जो भी Transaction आप Share को खरीदते ओर बेचते समय करते हो वो सभी Trading Account के माध्यम से करते हो।

Note: Demat Account ओर Trading Account एक साथ Open होते है। जब आप Account Open कराते हो तो आपको पता भी नहीं चलेगा के कोनसा Demat Account है ओर कोनसा Trading Account है। इसमे आपको Confuse होने की जरूरत नहीं है।

 किसी भी Broker App को आप 3 Steps  के माध्यम से Compare कर सकते है

1. Account Opening Fee

2. AMC Charge = Annual Maintenance Charge

3. Brokerage Charge

Broker AppAccount Opening FeeAMC = (Annual Maintenance ChargeBrokerage Charge 
   EquityIntraday
Groww₹0₹00.1%0.1%
Angel One₹0₹240₹00.03%
Zerodha₹0₹300₹00.03%

Account Opening Fee = जब आप अपना Demat & Trading Account Open करवाते हैं तो वहाँ पर जो Fee लगती है उसको Account Opening Fee कहा जाता है।

AMC Charge = जब आप किसी Broker App मे Share खरीद के रखते हो तो वो Broker App आपसे कुछ Charge लेता है उसको AMC Charge कहा जाता है।

Brokerage Charge = जब आप किसी Share को खरीदते या बेचते हो तो उसपर जो Charge लगता है उसको Brokerage Charge कहा जाता है।

अपना Goal Set करें

आपको अपने गोल के बारे मे पता होना चाहिए के आप किस लिए Investment करना चाहते है।

1. आप Wealth Create करना चाहते है।

2. आप अपना Retirement Plan बना रहे है।

3. आप अपने बचों की School या College Fee के लिए Investment कर रहे है।

4. Travel के लिए Investment कर रहे है।

Note: जिस मकसद से आप Investment शुरू करना चाहते है तो उस मकसद के हिसाब से ही आपको Risk लेना चाहिए। ज्यादा Risk आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Stock Market कितने Amount से शुरू करें?

Stock Market Money

बहुत सारे लोगों का सवाल होता है के हमें Stock Market कितने रुपए से Start करना चाहिए? इसका कोई सही जवाब नहीं है लेकिन शुरुवात आपको कम पैसे से ही करनी चाहिए। अगर आप Young है या फिर आप Student है ओर आप के पास ज्यादा पैसे नहीं है इस लिया आप Stock Market से दूर है तो आप के लिए Good News है आप Stock Market को ₹5000 से भी शुरू कर सकते है जेसे – जेसे आप Student Life से निकाल कर Job करने लगें ओर आप की Income बढ़े तो आप Stock Market मे भी अपने Amount को बढ़ा सकते हैं। ओर काफी अच्छी Wealth Create कर सकते है। कम पैसे से आपको इस लिए शुरू करना चाहिए की जिन Stocks को आप शुरू मे पिक करेंगे हो सकता है, की वो Best Stocks ना हो ऐसे मे आपको Loss कम होगा। जितनी कम आपकी Capital होगी आपको Loss भी उतना ही कम होगा। अगर आपको Loss हो जाए तो घबराए नहीं ये देखें के मुझे Loss क्यों हुआ है, जब आपको Loss होता है ओर जो Research आप उस समय करते हो तो वो आपकी असली Research होती है। जितना ज्यादा आप सीखने पर फोकस करोगे उतना ज्यादा पैसा Stock Market से कमा पाओगे। Stock Market सीखने के लिए आपको Books पढ़नी चाहिए। Best Stock Market Book जो आपके Stock Market Basics को Clear कर सकती हैं।

Rich Dad Poor Dad = ये Book आपको सिखाएगी के पैसा को कैसे Manage करना चाहिए। ये Book आपको Personal Finance के बारे मे सब कुच्छ सिखा देगी। इस Book को पढ़ने के बाद Stock Market Basics आपको अच्छी तरह समझ या जाएगा। ये Book आपका सोचने – समझने का तरीका बदल देगी इस Book को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Learn to Earn by Peter Lynch: ये Book आपके Stock Market Basics को अच्छी तरह मजबूत कर देगी। अगर आप Investing शुरू का रहे है तो ये Book आपको शुरू मे जरूर पढ़नी चाहिए।

Portfolio क्या होता है? इसको कैसे बनाएं?

Stock Market Portfolio

शुरुवात मे ज्यादातर लोग ये गलती जरूर करते है के 1 या 2 स्टॉक मे अपना सार पैसा लगा देते है। उनको इस बारे मे पता ही नहीं होता के ये कितना ज्यादा खतरनाक खेल है। आपको अपने Portfolio मे 10 Stock से 18 Stock रखने चाहिए, एक Stock मे कम से कम Total Capital का 4% पैसा लगाएं ओर ज्यादा से ज्यादा 8% पैसा लगाएं। ओर एक साथ 8% पैसा नहीं लगाना धीरे – धीरे लगाएं। अपने Portfolio मे आपको कम से कम 5-6 Sector रखने चाहिए। अपना कुच्छ पैसा आपको Gold मे लगाना चाहिए। ओर कुच्छ पैसा Mutual Fund मे लगाना चाहिए। ओर जितना ज्यादा आप Stock Market Basics को Clear करें उतना आपके लिए अच्छा है।

Intraday ओर Penny Stocks से दूर रहे।

ज्यादातर लोग जब Stock Market मे आते हैं तो उनके पास पैसा कम होता है ओर कम पैसे से ही शुरू करना चाहिए। ऐसे मे वो Intraday Trading ओर Penny Stock की तरफ ज्यादा Attract होते है। लेकिन जिन लोगों का Stock Market Basics Clear होता है वो ऐसा नहीं करते।

Intraday Trading = उनको लगता है की अगर हमें Stock Market से जल्दी पैसा कमाना है तो हम Intraday Trading से ही जल्दी पैसा कमा सकते है। लेकिन ऐसा होता नहीं है, ओर Stock Market से जल्दी पैसा कमाया भी नहीं जा सकता अगर आप Stock Market से लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते है तो आप को Long – Term Investment करना होगा, मतलब जो Share आप ने खरीदा है आप उसको लंबे समय तक Hold करके रखें जिससे वो Share आपको Compounding की Power दिखा सके।

Penny Stocks = Penny Stock उन Stock को कहा जाता है जिनका Price ₹1, ₹2, ₹5  होता है। लोगों के पास कम पैसा होने की वजहे से उनको लगता है की अगर हम ₹5000 के 5000 Share खरीद लेते है तो अगर ये Stock ₹1 से ₹2 भी हो गया तो हमारी Capital डबल हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होता है अगर वो Stock इतना अच्छा होता तो आपको ₹1, ₹2 के Price पर नहीं मिलता। ओर इनमे Operators भी Active होते है ऐसे मे आपको बड़ा Loss हो सकता है। इस लिया आपको Penny Stock से दूर रहना चाहिए।

Quality Stock कैसे चुने?

Quality Stocks

ज्यादातर Investors को लगता है के Stock Picking एक बहुत ही Hard काम है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, Investing को जितना जियाद Simple रखा जाए उतना जियाद अच्छा है। Quality Stock चुनने का सबसे आसान तरीका ये है के आप अपने आस – पास के लोगों को देखें के जियादतर लोग किस Product को Use करते है। जेसे AC = Air Condition किस Company की Use करते हैं। साबुन, सर्फ किस company का Use करते है। ओर आप को ये भी देखना है के Medical Store पर किस Company का Product सबसे जियाद बिकता है। किराना स्टोर पर कोनसी Company का Product सबसे जियाद बिकता है। ओर फिर आपको उस Company के Business को थोड़ा जानना चाहिए। इस तरीके से आप एक अच्छा ओर Quality Stock Pick कर सकते है।

Stock Market मे Risk को कैसे कम करें?

Stock Market मे Profit के साथ-साथ Risk भी होता है। Market कभी उपर जाता है तो कभी नीचे आता है। इससे आपको घबराना नहीं है। ये सारे कम तो Market मे होते रहते है। बहुत सारे लोग Market की Volatility को देख कर घबरा जाते है। ओर फिर जल्दी-जल्दी मे Share को बेच देते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। ये काम Market मे रोज होते है। अगर आप Market मे अपने Risk को कम करना चाहते हो तो आप को Long – Term Investment करना चाहिए। लेकिन शुरुवात मे आपको Long – Term Investment नहीं करना है। जब आपको Market के बारे मे अच्छी समझ हो जाए तब आपको Long – Term investment करना है।

Conclusion: Stock Market Basics समझना आपके Financial Journey का पहला Step है। अगर आप सही Planning ओर Knowledge ले साथ Investing शुरू करते हो तो आप Long – Term मे अच्छा पैसा कमा सकते हो। ओर इस तरह की Educational Blog Post पढ़ने के लिए हमारी इस Website = kaifinvestor.com को जरूर Subscribe करें

Stock Market Basics = इसका मतलब है Share Market की बिलकुल Basic जानकारी।

Thank You for reading this Blog Post.

2 thoughts on “Stock Market कैसे शुरू करें – Stock Market Basics”

Leave a Comment